नवरात्रि पर खाद्य विभाग ने चलाया अभियान, लिए नमूने

*फोटो-नमूने लेते खाद्य अधिकारी*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 08 अक्टूबर 2024*
*#औरैया।* आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश के आदेश के तहत जिलाधिकारी, औरैया के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार राय के नेतृत्व में नवरात्रि के अवसर पर आम जनता को सुरक्षित एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों से मखाना, दूध, किशमिश और मूंगफली जैसे खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहीत किए गये हैं, जिन्हें जाँच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। इसके अलावा अछल्दा कस्बे में ठेले पर सड़े-गले 9 किलोग्राम केले को व्यापारी की सहमति से नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य), ए.डी. पाण्डेय ने कारोबारियों से अपील की है कि वे सड़े-गले फल या मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचें, अन्यथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम मौजूद रही।