उत्तर प्रदेश

छात्रा के साथ छीटाकसी करने पर दो पर मुकदमा !

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 सितंबर 2024                                              औरैया, कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा के साथ दो युवक बीते कई दिनों से छीटाकसी करते थे। जिस पर शनिवार को छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पर उसके परिजन उस स्थान पर पहुंचे जहां पर उसे परेशान किया जाता था। परिजनों द्वारा वहां पर मौजूद एक युवक को पकड़ लिया तथा मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे कोतवाली प्रभारी भूपेन्द्र राठी अपने हमराहियों के साथ पहुंच गये थे। जहां पर उनके द्वारा युवक से पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपने एक अन्य साथी का नाम भी बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि नारायन व शशीकांत के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button