उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य टीम संक्रमण फैलने की जानकारी पर हरकत में आई  – टीम ने बेला व बिधूना स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर संक्रमण से बचने के लिए कार्य किया शुरू

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 27 सितंबर 2024 #औरैया। कस्बा बेला, तिर्वा रोड, टाटा टॉवर के पास के मुहल्ला में संक्रमण फैलने की सूचना प्राप्त होने पर डा० सुनील कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में सामु० स्वा०केन्द्र बेला एवं सामु०स्वा०केन्द्र बिधूना की संयुक्त चिकित्सकीय टीम के द्वारा उक्त कस्बे में अविलम्ब पहुँचकर जॉच/उपचार एवं एन्टी लार्वा का छिडकाव तथा मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करवाया गया। डा० वी०पी०शाक्य, अधीक्षक सामु० स्वा०केन्द्र बिधूना के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम के द्वारा सम्पूर्ण मुहल्ले का भ्रमण किया, जिसमें कुल 19 मरीज पाये गये, जिसमें बुखार से पीडित 08 व अन्य बीमारियों से पीडित 11 मरीज मिले। बुखार से पीडित सभी मरीजों का डेंगू व मलेरिया की जॉच की गयी तथा चिकित्सकों के द्वारा मरीजों का स्थल पर ही उपचार किया गया। जनपद स्तर से डा० मनोज कुमार, उप मु०चि०अ०/ नोडल संचारी एवं डा० सरफराज आलम अंसारी, इपीडेमियोलॉजिस्ट,आईडीएसपी औरैया के द्वारा उक्त क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करायी गयी। ब्लाक स्तरीय संकामक टीम के द्वारा सतत निरोधात्मक कार्यवाही व जनपद स्तरीय टीम के द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है, अन्य विभागों को भी अपना-अपना कार्य किये जाने हेतु संवेदनशील किया गया है। कल भी टीम के द्वारा क्षेत्रवार निरोधात्मक एवं चिकित्सीय कार्य किये जायेगे। उक्त कस्बें में स्थिति अब सामान्य है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button