*हाईवे रोड मंडी गेट के सामने गलत साइड पर जा रही ओमनी रोडवेज बस से टकराई चालक घायल**जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 09 सितंबर 2024* . *#औरैया।* सोमवार 9 सितंबर को अपराह्न एनएच हाइवे 19 मंडी गेट के सामने रॉन्ग साइड से जा रही ओमनी वैन की इटावा की तरफ से आ रही रोडवेज बस से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। ओमनी वैन का ड्राइवर गंभीर घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया गया भर्ती कराया गया। स्कूली बच्चों को छोड़कर रॉन्ग साइड जा रही वैन की उरई रोडवेज डिपो बस से जोरदार टक्कर हुई। जोरदार टक्कर आवाज सुनकर आसपास दुकानदार, राहगीर व सूचना पर ट्रैफिक सिपाही पहुंचे और घायल वैन ड्राइवर अजय मिश्रा 45 वर्ष पुत्र विजय स्वरूप निवासी प्रेम नगर औरैया को ऑटो से संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचवाया। राहगीरों का आरोप है कि फोन करने के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस सुविधा। काफी समय तक वैन ड्राइवर जमीन पर तड़पता रहा।सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक सिपाही सुनील कुमार की तत्परता काम आई और ऑटो रुकवा कर घायल वैन ड्राइवर को सयुक्त जिला चिकित्सालय औरैया पहुंचा। राहगीरों ने स्वास्थ्य विभाग की बदहाल सेवा पर सवाल उठाए।सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह, सदर कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी, टी.एस.आई. देवेंद्र सिंह मय पुलिस बल के घटनास्थल पहुंचे और क्षतिग्रस्त वैन गाड़ी को कराया सुरक्षित खड़ा। गनीमत यह रही की वैन में बच्चे नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने घटना की जानकारी दी है।