*बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान
*जीटी-7, बृजेश बाथम संवाददाता विकासखंड सहार ब्यूरो रिपोर्ट। 02 सितंबर2024*
*#कंचौसी,औरैया।* सदर तहसील क्षेत्र के बिहारीपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कंचौसी कस्बा में सोमवार को जेई सतीश जायसवाल नेें बिजली विभाग की टीम ने डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने इस दौरान 50 से अधिक दुकानों एंव घरों में कनेक्शन की जांच की। इस दौरान 5 उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगे होने के बावजूद बाईपास केबल के सहारे विद्युत का उपयोग करते मिले। जिस पर विभाग द्वारा सम्बंधित लोगों पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की गयी। जबकि 4 उपभोक्ताओं के विद्युत भार को बढ़ाया गया। इस दौरान 8 लोगों के यहां बिजली के नये मीटर भी लगाये गये। विद्युत बिल बकाया के रूप में 12 उपभोक्ताओं से 25 हजार रुपए की वसूली भी हुई।