उत्तर प्रदेश

जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को चिन्हित कर शीघ्र दिया जाये

उत्तर प्रदेश

*जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को चिन्हित कर शीघ्र दिया जाये*

*अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही कराते हुए आवंटन की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए*

 

*अवैध रूप से निर्मित आवासों में निवास करने वालों को चिन्हित कर हटायें*

*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 27 अगस्त 2024*

*#औरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की समस्त योजनाओं की बैठक की गयी। बैठक में आईएचएसडीपी योजना के अंतर्गत अर्धनिर्मित 1044 आवासों को कमेटी गठन कर जांच कराने के निर्देश दिए गये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक सप्ताह में समस्त अधिशासी अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थानो फाउण्टेंन कन्सलटेंन्ट लखनऊ को आवास पूर्ण कराकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं तथा (डे-एनयूएलएम) दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत परियोजना अधिकारी डूडा औरैया को एक सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button