उत्तर प्रदेश

ननिहाल आयें मासूम की तालाब में डूब कर मौत

उत्तर प्रदेश

*ननिहाल आयें मासूम की तालाब में डूब कर मौत**जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 अगस्त 2024* . *#औरैया।* ककोर क्षेत्र के गांव उधूपुर में एक बालक उम्र 5 वर्ष आयुश कुमार पुत्र रामशरन दोहरे निवासी जसांपुर अपने नानी के घर उधूपुर रक्षाबंधन पर्व पर अपनी मां के साथ रविवार 18 अगस्त को आया था। सोमवार की सुबह 08 बजे के लगभग घर के पास गांव स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई‌। शोकाकुल पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद कर थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश चौहान, चौकी प्रभारी ककोर एवं जिला प्रशासन से वार्ताकर व मिलकर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। आसपास के लोगों द्वारा पीड़ित परिवार को धैर्य धारण करने की सांत्वना दी जा रही है। मासूम की मौत पर हर किसी की आंखें नम हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button