उत्तर प्रदेश
फफूंद में श्री शिव महापुराण कथा एवं षष्टम विशाल शिव महायज्ञ का कार्यक्रम 19 से

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद । 18 अप्रैल 2024 #फफूँद,औरैया। फफूँद में श्री दया लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर मोहल्ला तिवारीयान फफूँद पर 19 अप्रैल दिन शुक्रवार से यज्ञेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षक स्वर्गीय दयाशंकर अवस्थी (दयालु )की पुण्य स्मृति में श्री शिव महापुराण कथा एवं षष्टम विशाल शिव शक्ति महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी जो आगामी 28 अप्रैल दिन रविवार को समाप्त होगी श्री शिव महापुराण कथा व्यास के रूप में दंडी स्वामी महेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज चित्रकूट धाम होंगे तथा कथा प्रवचन श्री राघव किशोर जी एवं अमरदीप अवस्थी होंगे विदित हो कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन 1:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी इस आशय की जानकारी कार्यक्रम आयोजक लक्ष्मी देवी अवस्थी बहन ने दी है।