यात्रियों से भरे टेम्पो बचाने के प्रयास में गेस्ट हाउस में घुसा अनियंत्रित ट्रक

Report-Praveen mishra
GLOBAL TIMES-7
Mathura (up)
मथुरा ।मथुरा राया मार्ग पर मथुरा जा रहे यात्रियों से भरे टैम्पो बचाने के प्रयास में गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक गेस्ट हाउस की दीवार से टकरा गया । इस दौरान गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घटना के समय वहाँ कोई मौजूद नही था अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। गेस्ट हॉउस संचालक ने बताया गया उक्त टेंपो राया से सवारियां भरकर मथुरा की और जा रहा था जिसे ओवरटेक़ कर रहे
अन्य लोडिंग वाहन के अचानक आगे आ जाने के कारण टेम्पो में सवार यात्रियों को बचाने के लिए ट्रक चालक मथुरा की तरफ से गिट्टी से भरा ट्रक टेम्पो को बचाने के प्रयास में गेस्ट हाउस की दीवाल से टकरा गया। इस दौरान बाहर खड़ी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के ट्रक चालक परिचालक मोके से फरार हो गए घटना के समय गेस्ट हाउस के बाहर कोई मौजूद नही था अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।