
*कार्यालय ककोर में सपा ने संविधान मान स्तंभ किया स्थापित*. *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 17 अगस्त 2024* *#औरैया।* आज शनिवार 18 अगस्त को समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में *संविधान मान स्तम्भ* की स्थापना की गयी। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी राजाराम पाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, बिधूना विधायिका रेखा वर्मा उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने की। . मुख्य अतिथि राजाराम पाल ने कहा आज जो संविधान मान स्तम्भ की स्थापना समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में की जा रही है, इसका मतलब सीधा है कि 2024 में जो 37 सीटें समाजवादी पार्टी ने पाकर देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसका कारण पीडीए ही है। और आने वाले समय 2027 में पीडीए की दम पर समाजवादी पार्टी आने वाले समय में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार ने धाराये बदल कर संविधान को बदलने की शुरुआत कर दी है। अगर अभी नहीं चेते तो आने वाला समय तानाशाही की चपेट में होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, बाबा रामनरेश यादव, पूर्व विधायक मदन गौतम, पूर्व विधायकों राम जी शुक्ला, शफीक खा ठेकेदार, लाल जी शुक्ला, वीरेंद्र राजपूत,रानू पालीवाल, वेद प्रकाश यादव, शिव नारायण यादव, ध्रुव यादव , गौरव यादव, प्रशान्त दिवाकर, विपिन गुप्ता, शैलेंद्र अंबेडकर, रश्मि यादव, शिव सिंह पाल, टिल्लू राजपूत, भरत खन्ना, शिव नारायण यादव, सुमन दिवाकर, ओमजी यादव, एवं मीडिया प्रभारी शोभित यादव हीरू सहित बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।






