करोडो रूपये खर्च कर कंचौसी नगर पंचायत मे बन रहा सभी सुविधाओं से युक्त गेस्ट हाउस
नगर का सबसे आधुनिक भवन
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
नव गठित कंचौसी नगर पंचायत कानपुर देहात में गेस्ट हाउस दो करोड से ऊपर रूपये खर्च कर कंचौसी झीझक मार्ग कमलापति पुरवा गांव के निकट आधा एकड सार्वजनिक भूमि पर बना कर तैयार किया जा रहा है। जो तीन मंजिल का आधुनिक भवन है। जहां प्रथम तल पर बडा हाल दूसरे तल पर अतिथियो के लिए कमरे व तीसरे तल पर पार्टी हाल आसपास चारदीवारी सिक्योरिटी रूम वाहन पार्किंग आदि बनाया गया है। जिसकी रंगाई पुताई बिजली फिटिंग आदि का कार्य किया जा रहा है।जिसका निर्माण ठेका से कराया जा रहा है जो भवन शीध्र तैयार कर नगर पंचायत को हस्तांतरित कर दिया जायेगा।जिसमे नगर पंचायत के सभी वर्ग के लोग रियायती शुल्क पर शादी विवाह आदि उत्सव सम्पन्न कराने का लाभ मिलेगा जिसकी डिजाइन बनावट अन्य इमारतो से अलग है।