उत्तर प्रदेश

पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर चालान किया।


इमरान अहमद सिद्दीकी
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

स्योहारा बिजनौर
पुलिस ने पिछले दिनों थाना क्षेत्र के ग्राम सिपाहीवाला में हुई लूट के दो उपायुक्तों को मुखवीर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ग्राम सिपाहीवाला में फुरकान के यहां लूट हुई थी । जिसमें अपराधियों ने फुरकान को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस लूट का एक अभियुक्त अकरम पुत्र हसीनुद्दीन को पुलिस ने लूट गए ₹50000 के साथ पकड़कर गिरफ्तार कर चालान कर दिया था,अन्य फरार अभियुक्त में वसीम उर्फ गलकट पुत्र फुरकान, समीर पुत्र फुरकान निवासी बंदूकचियान धामपुर को पुलिस ने सोमवार को 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस तथा समीर के पास से भी 315 बोर का तमंचा चाकू और लूट में प्रयुक्त किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लोगों के पास से दो अंगूठी, दो टॉपस पीली धातु , दो लौंग, चार जोड़ी बिछुए तथा पाजेब सफेद धातु बरामद किए हैं।
पुलिस के पकड़े जाने के बाद वसीम टॉयलेट जाने के बहाने भगाने का प्रयास कर रहा था परंतु उसके गिर जाने पर उसे चोट आई है। जिसका इलाज सीएससी स्योहारा में कराया जा रहा है। पुलिस की इस सफलता में थाना प्रभारी जीत सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सुजीत सिंह, यशपाल सिंह ,सुनील कुमार, कांस्टेबल विपिन, पुष्पेंद्र , अंशुल तथा रजनीश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि वसीम उर्फ गलकट पर विभिन्न थानों के 30 से भी अधिक अपराध दर्ज हैं तथा यह हिस्ट्रीशीटर है और इसके ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया हुआ है।
बॉक्स
थाना प्रभारी जीत सिंह ने लूट के दो फरार आरोपी को पड़कर भेजा जेल अपराधियों पर अलग-अलग मामलों में लगभग 30 मुकदमे है दर्ज

Global Times 7

Related Articles

Back to top button