उत्तर प्रदेशलखनऊ

मां भगवती के जागरण में पूरी रात जमकर झूमे श्रोता

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी, कानपुर देहात, समाचार संपादक डॉ धर्मेन्द्र गुप्ता/संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

मां वैष्णो दुर्गा जन जागरण सीमित द्वारा कंचौसी नहरपुल पर 9 दिवसीय दुर्गा महोत्सव में आयोजित मां भगवती के जागरण में श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। 8 वर्षीय गायिका अर्चिता शुक्ला के भक्तिमय प्रस्तुति को श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। झांकी की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।नगर के दुर्गा मन्दिर पर तृतीय विशाल दुर्गा जागरण शुक्रवार को हुआ। पंडित दर्वेश त्रिवेदी ने माता की पावन अखंड ज्योत को स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। जागरण का शुभारंभ श्रीगणेश की वंदना से हुआ। गणेश वंदना प्रख्यात गायक आलोक शुक्ला ने की। भजन गायक ने भजन गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

प्रसिद्ध गायक पूनम शुक्ला एवम अशोक शुक्ला ने माता की भेंट गाकर श्रद्धालुओं में शमां बांध दिया। युवा गायिकाओं वर्षा व दिव्यांशी ने माता के लंगुरियाँ गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया, सारी रात माता की भेंटों पर भक्त झूमतें रहे। माता के जागरण के कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर देहात के भाजपा जिला मंत्री कृष्ण प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान दुर्गा झाँकी महोत्सव के अध्यक्ष अनुपम गुप्ता, मझले पंडित, डॉ प्रेम चंद्र गुप्ता, रविकांत सिंह, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, एडवोकेट विनय प्रताप सिंह, जय प्रकाश दुबे, अन्नू गुप्ता, पारुल दुबे, प्रमोद पोरवाल, पूर्व प्रधान सुधीर गुप्ता, रविंद्र सिंह सेंगर, सहकारी समिति के सचिव मुकेश पोरवाल, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार आदि सैकड़ो भक्तों सहित चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button