उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा नगर निकाय चुनाव के लिए कोर्ट के फैसले के बाद जनपद में ख़ुशी


सामान्य वर्ग के दावेदारों के खिले चेहरे राजनैतिक दलों से टिकट पाने को हुए सक्रिय

प्रवीण मिश्रा◆
GLOBAL TIMES-7News
Network Mathura
____

मथुरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने यूपी के निकाय चुनाव अब बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने के फैसले से सामान्य वर्ग के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। जनपद में मथुरा नगर निगम सहित सभी 13 नगर पंचायतों में लोगों खुशियां मनाई और कोर्ट के फैसले की सभी ने सराहना की। वजह ज्यादातर निकायों की सीटें जनपद में ओबीसी के लिए आरक्षित कर दी गई थी। उसके बाद सामान्य जाति लोंगों ने अपना कई माह से चल रहा चुनाव प्रचार बीच में रोक दिया था। अब कोर्ट के फैसले के बाद ये लोग पुनः सक्रिय हो जाएंगे। राजनैतिक दलों से टिकट पाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। दूसरी ओर ओबीसी आरक्षण खत्म होने से ओबीसी वर्ग के चेहरे मायूस हो गए हैं। आज आए फैसले के बाद मथुरा-वृंदावन नगर निगम के मेयर का चुनाव रोचक मोड पर आ गया है। सामान्य वर्ग से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की लम्बी लिस्ट हर राजनीतिक दलों के यहां लगी है। कई लोग तो ऐसे हैं जिनको अपनी पार्टी से की टिकट नहीं मिली तो वे दूसरी पार्टी से चुनाव मैदान में कूदेंगे। अब देखना है कि सरकार कब तक निकाय चुनाव की घोषणा करती है। यही हाल जिले की नगर पंचायतों का है। वहां भी नए सिरे से चुनावी समीकरण बनने लग गए हैं। कोर्ट के आदेश की तिराहे चौराहों पर चर्चा हो रही है। साथ ही लोग यह भी देख रहे हैं उनकी नजर में कौन अच्छा प्रत्याशी हो सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button