उत्तर प्रदेश

11000 हाई टेंशन बिजली का तार गिरने से महिला की मौत !

नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला थाना अध्यक्ष बारा सगवर अखिलेश तिवारी ने सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर । बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव रामनेर में बाग में बकरी चरा रही महिला की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई ।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों में आक्रोश रहा ।मौके पर पहुंचे तहसीलदार व थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।


रामनेर निवासी रामेश्वरी पत्नी स्व हरि प्रसाद उम्र 55 वर्ष घर से 300 मीटर दूर बटाई ली गई बाग में बकरी चराने गई थी बकरी को पेड़ में बांध दिया अचानक बाग के उपर से निकली हाई टेंशन 11000लाइन टूटकर नीचे गिर पड़ी ।तार की चपेट में बकरी आ गई ।बकरी को बचाने पहुंची रामेश्वरी को भी तार से चिपक वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। पड़ोस में जानवर चरा रहे लोगों ने दौड़कर घर में सूचना दी ।सूचना पर गांव में कोहराम मच गया घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला थाना अध्यक्ष बारा सगवर अखिलेश तिवारी बीघापुर थाना अध्यक्ष राजपाल ने सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। मृतक के एक लड़का राकेश है घटनास्थल पर कोहराम मचा रहा।बीघापुर बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव रामनेर में बाग में बकरी चरा रही महिला की हाई टेंशन 11000 लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई ।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों में आक्रोश रहा ।मौके पर पहुंचे तहसीलदार व थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
रामनेर निवासी रामेश्वरी पत्नी स्व हरि प्रसाद उम्र 55 वर्ष घर से 300 मीटर दूर बटाई ली गई बाग में बकरी चराने गई थी बकरी को पेड़ में बांध दिया अचानक बाग के उपर से निकली हाई टेंशन 11000लाइन टूटकर नीचे गिर पड़ी ।तार की चपेट में बकरी आ गई ।बकरी को बचाने पहुंची रामेश्वरी को भी तार से चिपक वहीं गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। पड़ोस में जानवर चरा रहे लोगों ने दौड़कर घर में सूचना दी ।सूचना पर गांव में कोहराम मच गया घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला थाना अध्यक्ष बारा सगवर अखिलेश तिवारी बीघापुर थाना अध्यक्ष राजपाल ने सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। मृतक के एक लड़का राकेश है घटनास्थल पर कोहराम मचा रहा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button