उत्तर प्रदेश

कंचौसी क्रासिंग पर जाम की विकराल समस्या के लिए जन प्रतिनिधियो से अधिक रेलवे जिम्मेदार


ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात/औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।

हावड़ा दिल्ली रेल रूट के सबसे व्यस्त कानपुर टूंडला खंड के मध्य कंचौसी रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग संख्या 5 सी का सन 2012 मे प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज आज तक पूरा न होने से फाटक पार करने वालो के लिए दिन प्रतिदिन समस्या विकराल होती जा रही है। लेकिन रेलवे इसके प्रति उदासीन है वह परियोजना से प्रभावित किसानो को भूमि का उचित मुआवजा न देकर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को आगे कर जमीन पर जबरन निर्माण कराने पर आमादा दिखाई दे रही है जिसका दो दर्जन से अधिक किसान विरोध कर काम रोके है,तो कुछ उचित प्रतिकर मांग को लेकर न्यायालय पहुंच गये है । लेकिन इस ओर रेलवे व जिला प्रशासन की पहल लचर होने से कोई उचित निर्णय नही हो रहा है । जो बार बार किसानो को दस साल पुराने जमीन के सर्किल रेट भुगतान का दवाव बना कर भूमि कब्जा करना चाह रहे है। जिस पर किसान तैयार नही है जिसका आज तक कोई उचित समाधान न होने से आम जन मानस परेशान है ।

यह क्रासिंग कानपुर देहात औरैया सीमा पर होने से इन जिलो के लोगो के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही रेलवे ने कानपुर इटावा स्टेशनो के बीच फफूंद अछलदा झीझक रूरा रेल ओवर ब्रिज पर निर्माण कार्य होने के कारण बडे वाहनों का आवागमन वर्षो से बंद कर दिया है। इस कारण कालपी जालौन बांदा, हमीरपुर झांसी आदि से गिट्टी मौरम पत्थर लेकर कन्नौज फरूखाबाद आने जाने वाले वाहन कंचौसी से निकल रहे है । जिनकी संख्या सैकडो मे है जो नगर के बीचो बीच गुजरने से जनता को परेशान किये हुये है।जिसमे व्यापारी मजदूर किसान छात्र मरीज एवम जरूरी काम से जाने वाले सभी वर्ग के लोग शामिल है,इसके लिए अकबरपुर सासंद देवेन्द्र सिंह भोले पूर्व सांसद सुब्रत पाठक नगर पंचायत अध्यक्ष कंचौसी कानपुर देहात राजेन्द्र प्रताप सिंह राजू ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह सहित नगर व आसपास के गणमान्य लोगो ने किसानो आदि से कई बार रेल व जनपदीय अधिकारियो के साथ बैठक कर समाधान तलासने के प्रयास किये लेकिन कोई हल न निकलने से समस्या पहले से अधिक बढ़ गई है, जिससे सरकारी तंत्र बखूबी परिचित है जहा रोज बूम टूटना वाहन टकराना एवम मेल सुपरफास्ट ट्रेने रेलवे खडी रहना आम बात है जिसके लिए रेलवे के साथ सिविल पुलिस फाटक पर खडी रहती है । जिस का रेल व राज्य सरकार ने शीध्र समाधान न किया तो लोगो का आवागमन रहन-सहन काम धंधा सब प्रभावित होगा जिसके तत्काल हल किये जाने की आवशकता है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button