अज्ञात चोरों ने बेला कस्बे में छत से घर में उतरकर लाखों का ज़ेवर व नगदी पार की,मचा हड़कंप

सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे सीओ बिधूना ने मयफोर्स व फोरेंसिक टीम किया निरीक्षण
*जीटी-7, बृजेश बाथम विकासखंड सहार ब्यूरो रिपोर्ट, 18 जून 2024 *बेला,औरैया।* थाना बेला क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा बेला में एक दुस्साहसिक वारदात में अज्ञात चोरों ने पिछवाड़े से छत पर चढ़कर घर में दाखिल होकर लाखों रुपए कीमत के जेवर व नगदी पार कर दी, पीड़ित की सूचना पर मयफोर्स सीओ बिधूना व थाना पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।
सनसनीखेज वारदात में कस्बा बेला के दिबियापुर रोड से मनुआं पुरवा जाने वाले लिंक रोड के चंद कदम दूरी पर स्थित उदन सिंह पुत्र गजोधर सिंह निवासी ग्राम सिमरा पुरवा हाल निवास दिबियापुर रोड मनुआं पुरवा लिंक रोड के घर के पिछवाड़े एक लकड़ी के सहारे छत पर चढ़कर जीने से अंदर उतर कर तीन कमरों में रखें बक्सों व सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर व नगद करीब 20 हजार रुपए पार कर दिए, गृह स्वामी उधन सिंह पुत्र गजोधर सिंह ने बताया कि बीत बीती रात जब उनके सभी परिजन छत पर सो रहे थे तभी रात करीब 12 से 2:00 बजे के बीच पिछवाड़े की तरफ दीवार के सहारे एक सूखे पेड़ की लकड़ी रखकर छत पर चढ़ चोरों ने घर के अंदर तीन कमरों में रखे बक्सों व सेफ के ताले तोड़ दिए। . इसके बाद चोरों ने दो सोने की चेन बजन 15 ग्राम, चार सोने की अंगूठी वजन करीब ग्राम 40 ग्राम, सोने के झाले एक जोड़ी 5 ग्राम, एक माला व पेंडल सोने का वजन करीब 5 ग्राम, एक ओम लॉकेट सोने की करीब 3 ग्राम, पैरों की चांदी की तोड़िया बजन करीब 125 ग्राम तथा एक बच्ची के चांदी के कड़े चार जोड़ी तथा गृह स्वामी की पुत्रवधू रामा पत्नी प्रशांत की चांदी की दो जोड़ी तोड़ियां वजन करीब 75 ग्राम, ओम लॉकेट बच्चों के दो सोने के वजन करीब 500 मिलीग्राम व नगद 15 हजार रुपए इसके अलावा दूसरी बहू की सेफ़ से 2 हजार रुपए तथा गृह स्वामी विमलेश पत्नी ऊदन सिंह का बक्सा तोड़कर दो अंगूठी जेंट्स एक लेडीज दो माला, दो बाला, दो झाला सोने के तथा पुरानी चांदी की करधनी व पायल वजन करीब 1 किलो चांदी की तथा एक सोने की बेसर आदि सामान चोरी कर ले गए और अंदर से बंद बाहर का दरवाजा खोलकर भाग गये। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विनेश कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचना दी, सूचना पाकर सीओ बिधूना अशोक कुमार सिंह मय फ़ोर्स फोरेंसिक टीम प्रभारी संजय वर्मा व सहयोगी चंदन मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया तथा थाना पुलिस को पर्दाफाश करने के निर्देश दिए, पीड़ित गृह स्वामी ने थाने में मामले की तहरीर दी है, पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में जुट गई है, इस मौके पर मोहल्ला वासियों ने बताया कि घटनास्थल से सटे गांव के ही एक ए निवासी के यहां विगत वर्ष बड़ी चोरी कर ली गई थी, इसी तरह कस्बे व पड़ोस में कई अन्य चोरी की बड़ी घटनाएं हुई जिनका पर्दाफाश न होने से हौसला बुलंद चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया।