पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को किया संबोधित

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
बलरामपुर के जिले के बिशुनपुर टनटनवा में श्रावस्ती लोकसभा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा एवं गैसडी विधानसभा प्रत्याशी राकेश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया सपा सुप्रीमो ने कहा कि इनकी सरकार में मंहगाई ऐसी चरम सीमा पर आ गई है कि आम जनता परेशान हो गई है अबकी बार जनता इनके 400 पार के सपने को 100 तक भी पूरा होने नहीं देगी बिजली,बाइक ,डीजल एवं सभी जरुरत के सामान इतने मंहगे हो गए हैं कि जनता ऐसी सरकार को उखाड फेंकने का मन बना चुकी है इस सरकार में इनका बस चले तो बिस्किट का पैकेट 50 रुपये हो जाएगा समाजवादी सरकार ने लैपटॉप दिया जो आज भी चल रहा है भाजपा सरकार ने निम्नस्तरीय टेबलेट दिया जो चल ही नहीं रहा है समाजवादी सरकार आई तो फिर से लैपटॉप का वितरण किया जाएगा इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो अग्निवीर ब्यवस्था को खत्म कर पक्की नौकरी दी जाएगी किसानों से कहा कि भाजपा सरकार ने बोरी में चोरी की पांच किलो खाद कम हो गई भाजपा जो कह नहीं पाती वो बसपा से कहवाती है इसलिए आप सभी लोगों को सतर्क रहकर इंडिया गठबंधन सरकार के पक्ष में वोट करें और श्रावस्ती लोक सभा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को वोट देकर इंडिया गठबंधन की सरकार को मजबूत करें गैसडी विधानसभा प्रत्याशी शिव प्रताप यादव के पुत्र राकेश यादव को वोट देकर गैसडी के विकास को सुनिश्चित करें