उत्तर प्रदेश

आईटीबीपी व पुलिस ने निष्पक्ष मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल मार्च किया

आईटीबीपी व पुलिस ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान की अपील की
. जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 11 मई 2024
#बेला,औरैया। देर शाम भारत तिब्बत सीमा पुलिस के सशस्त्र जवानों ने थाना बेला पुलिस के साथ एरिया डोमिनेशन संसदीय चुनाव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल मार्च किया।
आईटीबीपी आई 14 बीएन कंपनी के इंस्पेक्टर कमांडर जेठाराम जाट ने सशस्त्र जवानोंके साथ व मयफोर्स बेला थानाध्यक्ष विनेश कुमार की अगुआई में ग्राम पृथ्वीपुर, सिमरपुरवा, लक्षीराम पुरवा, भवानीपुर, बेला याकूबपुर आदि में पैदल मार्च किया और निर्भय होकर मतदान की अपील की,इस मौके पर आईटीबीपी इस्पेक्टर कमांडर जेठाराम जाट एसओ विनेश कुमार,आईटीबीपी koइस्पेक्टर कमांडर जेठाराम जाट के अलावा,एस आई अशोक कुमार, ब्रजेश कुमार, शिवनारायण, रामसिंह, हेड कांस्टेबल रामसरन, कांस्टेबल नरेश सिंह, चन्द्रकेश, अनूप, संजय, कामरान, नवल किशोर आदि रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button