उत्तर प्रदेश

गैस भरते समय कार मे लगी आग, हादसा टला

कार मे धमाका होने के डर से गाँव वाले आग बुझाने नही गए कार के पास

जीटी-7, ओमकैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। *30 अप्रैल 2024 *#फफूँद,औरैया।* .क्षेत्र के एक गाँव मे गाँव के बाहर रोड़ पर कार मे गैस भरते समय आग लग गई, गाँव के लोग कार मे धमाका न हो जाए इस डर से आग बुझाने कार के पास नही गए और देखते ही देखते कार जल गई।
. क्षेत्र गाँव के सहदुल्लापुर के निवासी बलराम पुत्र दुलारे मंगलवार को गाँव के बाहर बुढ़ानपुर गाँव जाने वाले रोड़ पर सड़क किनारे कार ख़डी कर उसमे गैस भर रहा था, किसी कारण से अचानक कार मे आग लग गई और देखते ही देखते कार से आग की लपटे उठने लगी। कार जलती देख ग्रामीण इकठ्ठे हों गए, चर्चाएं चलने लगी कि कार मे लगा गैस सिलेंडर फट सकता है कार मे धमाका न हो जाए इस डर से एक भी ग्रामीण की कार के पास आग बुझाने के लिए जाने की हिम्मत नही हुई परिणाम स्वरूप देखते ही देखते कार जल गई कार के टायर फटने की आवाजों से ग्रामीणों को डर सताने लगा था। सूचना पर थाने से चीता मोबाइल के सिपाही घटना स्थल पर पहुंचे थे, ग्रामीणों और पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुंकर जलती कार की बुझाई लेकिन तब तक कार जल चुकी थी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button