कन्नौज लोकसभा के सहारे आसपास की अन्य सीटो पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रोड शो कर मतदाताओ को जोडने का दिया संदेश

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट।
समाजवादी पार्टी प्रमुख व कन्नौज लोक सभा उम्मीदवार अखिलेश यादव ने आज बेला व उसके आसपास लम्बे लाव लश्कर के साथ रोड सो व नुक्कड सभाये कर बर्षो से सुस्त सपा कार्यकर्ताओ मे सक्रियता लादी जो काफी दिनो से उम्मीदवार तय न होने से मायूस व निराश थे। लेकिन आज के रोड सो और दो दिन पहले अखिलेश यादव के नामांकन के समय उमडे लोगो के हुजूम ने अन्य दलो खास कर सत्ता दल के वर्तमान सासंद व उनके वरिष्ठ नेता ओ को कन्नौज की लड़ाई फतह करने मे बडे नेताओ को लाने एवम मेहनत करने सोचने पर मजबूर कर दिया है जिसकी मांग भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता पहले से कर रहे है ।
इस सीट पर सपा भाजपा का मुकाबला सीधा होने के आसार दिखाई दे रहे है लेकिन बसपा का मुस्लिम प्रत्याशी होने के कारण सपा का वोट जरूर कटता दिखाई दे रहा है लेकिन बसपा का परंपरागत वोट एससी खास कर जाटव बिखरा नजर आ रहा है। इसलिये बसपा तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है ।
सपा के आज के रोड सो से कन्नौज के साथ साथ मैनपुरी इटावा अकबरपुर कानपुर शहर आदि सीटो पर पार्टी कार्यकर्ताओ मे जोश पैदा जरूर हुआ है । इसी को ध्यान मे रख अखिलेश यादव ने बेला से रोड शो कर पार्टी के लोगो को संदेश दिया तो दूसरे दलो को कडे मुकाबले के संकेत भी दिए।