औरैया जनपद की कंचौसी चौकी बनी भ्रष्टाचार का केंद्र

सीओ सिटी बोले पीड़ितों के बयान दर्ज दरोगा पर कार्यवाही तय
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया उप्र. उप जिला संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला
पीड़ितों द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाबजूद भी दरोगा पर नहीं हुई कोई कार्यवाही।
दिबियापुर थाना क्षेत्र के कस्बा कंचौसी बाजार चौकी भ्रष्टाचार का केंद्र बनी हुई है। चौकी इंचार्ज ज्ञानेद्र कुमार द्वारा गरीबों का उत्पीड़न ,भ्रष्टाचार और अभद्रता पूर्वक बर्ताव के कारण स्थानीय जनता में रोष है। इससे औरैया पुलिस अधीक्षक चारू निगम की विश्वशनीय और साफ सुथरी कार्य प्रणाली पर भी प्रभाव पड़ रहा है। पत्रकारों के साथ अभद्रता,गरीबों के साथ अन्याय और भ्रष्टाचार चौकी इंचार्ज की दैनिक क्रिया बन चुकी है और यदि उच्च अधिकारियों द्वारा इसे शीघ्र संज्ञान में नहीं लिया गया तो इसका गहरा प्रभाव आगामी लोकसभा चुनाव पर पड़ सकता है जो देश हित के लिए संतोष जनक नही है। लोकतंत्र की नाव आम जनता होती है और वही अपने मत अथवा विवेक से अपने मांझी को चुनती है।और जब आम जनता ही परेशान हो ,उसकी समस्या का निराकरण न हो तो वह अपने आपको लाचार और ठगा सा महसूस करती है। इसलिए पीड़ितों और स्थानीय जनता की मांग है, कि चौकी इंचार्ज की कार्य प्रणाली को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों को मामले को शीघ्र ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि कस्बे के लोगो तथा चौकी के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानीय लोगो को राहत मिल सके। इस संबध में सीओ सिटी औरैया ने बताया कि मामले की जांच चल रही है,पीड़ितों के बयान भी दर्ज कर लिए गए है,जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा।