क्षेत्र के बडौदा यू पी ग्रामीण बैंक शाखा दिलीप नगर का सर्वर हुआ धराशाई, क्षेत्रिय जनता हुई बेहाल

शिवराजपुर,
कानपुर नगर
ब्रेकिंग,
माह मार्च क्लोजिंग का निकल गया, अब अप्रैल में सर्वर धराशाई, डिजिटल जमाने में क्षेत्र में इकलौती बैंक शाखा के कार्य प्रणाली व्यवस्थाओं के बेवशी का दंश झेलने पर मजबूर करीब आधा सैकडा गांवों के हजारो खाता धारक,

क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक गांव के हजारो खाताधारक महिला पुरूष हैं दिलीप नगर बैंक शाखा से ही निर्भर, खेतिहर किसानों व छोटे व्यापारियों का लेन देन भी है पूर्ण रूप से ठप्प, दूर दराज से गांवों से पैदल चलकर आये बृ्द्ध व बुर्जग महिलायें सुबह से सर्वर आने का कर रही इंतजार, क्षेत्रिय ग्रामीणों का आरोप इस बैंक का अधिकांशत सर्वर गायब ही रहता है, हम लोगों के पास बेहद रहती है मजबूरी, बैंक शाखा में जमा पूंजी से निकालने आये कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी अभी तक मार्च क्लोजिंग का माह हवाला थमा रहे थे, जहां आज अब सर्वर न आने की बात कहकर झडप दिखा रहे, क्षेत्र में सिर्फ एक ही बैंक शाखा खुली होने के कारण क्षेत्रिय ग्रामीण खाताधारकों को खाता संचालन व खाता खुलवाने व जमा निकाशी आदि कई तरह की रहती अक्सर मजबूरियां,और इतना ही नही इकलौती ग्रामीण बैंक शाखा दिलीप नगर बैंक कर्मियों की भी रहती ग्राहकों के प्रति घुडकियां एवं तानाशाही रवैया, विकाश खंड के बैंक शाखा दिलीपनगर से जुडे दो दर्जन गांव यथा जादेपुर, बसेन, महराजनगर, घिन्नीपुरवा, भौसाना, मनोह, दिलीपनगर, मुढहर, बोझा, विकरू, सिंहपुर, डिब्बानेवादा, पूरा बुजुर्ग आदि गांवों से जुडे हजारों खाताधारको का होता है इसी बैंक शाखा से मजबूरी वश संचालन,
मोदी जी व योगी जी के डिजलीयकरण प्रक्रिया को कोसती नजर आ रही बेवश जनता,