लखनऊ

दिल्ली में रह रहे युवक का शव तुगलकाबाद में रेल पटरी पर मिला

शुक्रवार को गांव पहुंचा शव परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
29 मार्च 2024

#फफूंद,औरैया।

फफूंद क्षेत्र के एक गांव निवासी दिल्ली में काम कर रहे युवक का छत विक्षत शव तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मिला,शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया पिता ने एक महिला और एक युवक द्वारा पुत्र की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव आशा का पुरवा निवासी उमेश चंद्र शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र अंकित शर्मा दिल्ली के संगम बिहार में रहकर मकानों में कांच लगाने का काम करता था।पिता उमेश चंद्र ने बताया की बीते बुधवार को वह अपनी चाची रूबी चौधरी को एक लाख रुपए देने प्रहलादपुर जाने की कहकर घर से निकला था देर शाम तक वह घर वापिस नही आया रात आठ बजे पुलिस ने सूचना दी की उनके पुत्र का शव निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरियों पर पड़ा पाया गया जानकारी पर परिजन बेसुध हो उठे और उनमें चीख पुकार मच गई परिजनों ने पुत्र की हत्या का अंदेशा जाहिर करते हुए पुलिस से न्याय मांगा पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को युवक का शव गांव पहुंचा तो परिजन रो उठे। गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपनी चार बहनों में इकलौता भाई था।पिता ने बताया की उनके पुत्र की हत्या की गई है जिसमे चाची और उसके साथी शामिल है दिल्ली में थाने में तहरीर दे चुके है गांव से वापिस जाकर कार्यवाही कराएंगे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button