उत्तर प्रदेश

चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार पकड़े गए

Global tims 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क सम्वाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात

दिनांक-21.03.24 को बिधनू पुलिस के द्वारा किसान नगर रोड पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान 1 बाइक पर 2 लोग आ रहे थे. चेकिंग पार्टी के द्वारा संदेह होने पर रोकने के लिए कहा गया. लेकिन ये लोग रुकने के बजाय बाइक मोड़कर तेज गति से भागने लगे. ब्लाइंड कर्व होने एवं बाइक की स्पीड अधिक होने के करण इनकी बाइक फिसल गयी और गिर गए, चेकिंग पार्टी जब इनके करीब पहुंची तो इनके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे एक लोग को पैर मे गोली लगी है. और इसका दूसरा साथी मौके से भाग खड़ा हुआ. आस पास के थाने की फोर्स को मौके पर बुलाया गया और कॉम्बिग कराई गयी तो इसका भागा हुआ साथी झाड़ियों मे बैठा मिल गया. पूछताछ मे उसने अपना नाम आरिफ बताया है। जिसके पैर मे गोली लगी है उसे चिकित्सिय उपचार हेतु हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान इसने अपना नाम सलीम उर्फ शेरा बताया है। इसके भागने का कारण पूछने पर इसने बताया की हमारे पास अवैध तमंचे, कारतूस और गोकशी करने के सामान ( चापड़, रस्सी, प्लास्टिक की बोरी, अंगोंच्छा ) था इसलिए हमलोग पकड़े ना जाये भाग रहे थे। उल्लेखनीय बात यह है की थाना बिधनू पर एक गोकशी का मुकदमा पंजीकृत है जिसमे ये दोनों वांछित अभियुक्त थे, इनके आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा दी गई बाइट*

Global Times 7

Related Articles

Back to top button