उत्तर प्रदेश
कसौधन वैश्य समाज का नोटा का संकल्पकसौधन वैश्य समाज का नोटा का संकल्प

अमित कुमार गुप्ता ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क तुलसीपुर जनपद बलरामपुर
नगर तुलसीपुर में वैश्य दुकानों पर देखा जा रहा है नोटा का बैनर कसौधन जाति के पिछड़ी प्रमाण पत्र ना मिलने पर वैश्य समाज कर रहा नोटा का समर्थन जबकि अन्य जिलों में कसौधन पिछड़ी जाति में आते हैं लेकिन श्रावस्ती एवं बलरामपुर जिले में नहीं बन रहा कसौधन पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र इसलिए वैश्य कसौधन समाज कर रहा नोटा का समर्थन राष्ट्रीय युवा कसौधन वैश्य महासभा जिला उपाध्यक्ष अमित कसौधन ने कहा कसौधन पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र निर्गत ना हुआ तो सम्पूर्ण वैश्य समाज नोटा का बटन दबाएगा