बिधूना में श्री रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में हुआ राम केवट संवाद
श्रीराम के आदर्श लोगों के लिए वरदान एवं प्रेरणादायक हैं पूर्व विधायक एलएस
नेताजी मुलायम सिंह के निधन पर मंच पर 2 मिनट का मौन रख जताया गया शोक
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता टीम औरैया, उत्तर प्रदेश।
बिधूना,औरैया। श्री रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में चल रहे रामलीला महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस की मौजूदगी में पत्रकारों द्वारा आरती कर संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पत्रकारों ने कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस के आध्यात्मिक रचनात्मक सामाजिक जनहितकारी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि श्री गुप्ता ने बिधूना की रामलीला की परंपरा का निर्वहन करने में अहम भूमिका निभाई है इस बार उनके राजनीतिक गुरु हमदर्द रहनुमा नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से दुखी होने के कारण रामलीला मंच पर नाच गाने का कार्यक्रम पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक प्रमोद कुमार गुप्ता एल एस ने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श मानव जीवन के लिए वरदान एवं प्रेरणादायक है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने परिवार के प्रत्येक सदस्य व समाज को मर्यादाओं की जो सीख दी है यदि उस पर अमल किया जाए तो इससे सामाजिक बुराइयां ही दूर नहीं होंगी बल्कि लोगों का कल्याण भी आसानी से संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव उनके राजनैतिक गुरु ही नहीं बल्कि उनके पिता तुल्य संरक्षक थे उनके निधन से वह बेहद आहत है। रामलीला मंच पर नेताजी मुलायम सिंह यादव के शोक में मंचासीन लोगों व दर्शकों ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। बाद में सुविख्यात रामलीला कलाकारों द्वारा राम केवट संवाद का मार्मिक वर्णन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। भगवान श्रीराम माता जानकी और लक्ष्मण के साथ गंगा तट पर पहुंचे तो गंगा पार करने के लिए उन्होंने केवट को बुलाया केवट ने भगवान को पहचान लिया और उनके बगैर चरण धोए नाव पर बैठाने से मना कर दिया आखिरकार भक्त की जिद के आगे भगवान को झुकना पड़ा। केवट ने भगवान के चरण धोकर उन्हें गंगा पार कराया। जब भगवान उन्हें उतराई देने लगे तो केवट ने कहा कि प्रभु मैंने आपको गंगा पार कराई है आप मुझे भवसागर पार करा देना यही मेरी उतराई होगी। इस मौके पर सत्यनारायण सत्तन भारत गुप्ता बिंतू गुप्ता कौशल पोरवाल संजय गुप्ता अले गुप्ता डॉ विश्वनाथ सक्सेना आदि प्रमुख लोगों के साथ हर गोविंद सिंह सेंगर ,आशीष भदौरिया, संजय सेंगर, जुबली, शिवांगी सिंह, अश्विनी यादव, धर्मेंद्र सिंह चौहान व बल्लू शर्मा आदि पत्रकार भी प्रमुख रूप से मौजूद थे।