अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने संतृप्तिकारण प्रगति को लेकर की समीक्षा
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रमुख संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता।
15 मार्च 2024
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक आहूत की गई। बैठक में आधार संतृप्तिकरण की प्रगति पर समीक्षा की गई। बैठक में भारत सरकार से आये प्रतिनिधि आशुतोष सिंह ने आधार से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत से चर्चा करते हुए आधार बनवाने या संशोधन में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए सुझाव भी बताये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनपद में आधार कार्ड बनवाने का कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने उप प्रबंधक डाक, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रबंधक आईपीबीपी, जिला कार्यक्रम अधिकारी इत्यादि को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी केंद्र/किटें सुचारू रूप से कार्य करने चाहिए। जो केंद्र/किट चालू नहीं है उन्हें यथाशीघ्र चालू करवाए जाएं ताकि शीध्रातिशीघ्र आधार संतृप्तिकरण के लक्ष्य तक पहुॅचा जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित केंद्र सुचारू रूप से चलने चाहिए ताकि आधार बनवाने या संशोधन की प्रगति प्रभावित न हो। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, डीसी मनरेगा रामदुलार, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामआसरे कमल, ई डिस्टिक मैनेजर विपिन पाल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी डा० नवीन दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।