रोजगार मेला का 24 अगस्त को होगा आयोजन !
ग्लोबल टाइम्स-7 डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
20 अगस्त 2022
निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भोगनीपुर/पुखरायां, कानपुर देहात में दिनांक 24.08.2022 को कैम्पस प्लेसमेंट/रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मारुति सुजकी, गुजरात, वाईस पॉवर प्रा0लि0, नोयडा तथा टी0डी0के0 ग्रुप, हरियाणा व अन्य कम्पनीज प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें मासिक वेतन रु. 11099 से लेकर रु. 18610 तक निर्धारित है तथा साथ में अन्य भत्ते व सुविधाएं भी कम्पनीज द्वारा दी जायेंगी। उक्त मेले में आई0टी0आई0- फिटर, टर्नर, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, कोपा, वेल्डर, एम0एम0वी0, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मै0 आर0ए0सी0, प्लम्बर, पी0पी0ओ0 आदि ट्रेडों के उत्तीर्ण एवं हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण इच्छुक अभ्यर्थी समय प्रातः 10ः30 बजे से सायं 03ः00 बजे तक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति के साथ उक्त मेले में प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी प्रधानाचार्य राम सिंह ने दी है।






