सीओ ने मधवापुर मतदान केन्द्र का जायजा लिया

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
मधवापुर गांव के संवेदनशील मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय में सीओ भारत पासवान ने मंगलवार को विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था समेत ग्राम प्रधान और विद्यालय स्टाफ से आवश्यक जानकारी ली।
सीओ भारत पासवान ने मतदान केन्द्र पर बूथों की संख्या,पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था समेत आवश्यक जानकारी ली।
मालूम हो की हाल ही में इस विद्यालय की एक नाबालिग छात्रा से गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने दुराचार की घटना को अंजाम दिया था।जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तब से मधवापुर गांव और प्राथमिक विद्यालय सुर्खियों में है। सीओ ने विद्यालय स्टाफ से भी छात्र छात्राओं के प्रति अपनी जुम्मेदारियो का निर्वहन करने को कहा।इस दौरान थानेदार मुकेशबाबू चौहान,ग्राम प्रधान और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।