उत्तर प्रदेश

गोवर्धन भगवान की पूजा कर भगवान श्री कृष्ण ने बचाई गोकुल वासियों के प्राण __ पंडित श्रीकांत द्विवेदी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

नगर पालिका बैंकट हॉल पुखरायां में चल रही श्रीमद् भागवत के अंतर्गत कथा वाचक डॉक्टर श्रीकांत द्विवेदी पचलक ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने एक उंगली से गोवर्धन पर्वत उठाकर गोकुल वासियों की रक्षा की और उन्होंने इंद्र का घमंड भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जब भक्तों पर कष्ट आते हैं तो भगवान किसी न किसी का रूप धारण कर पृथ्वी पर अवतरित होते हैं ।इसके पूर्व उन्होंने श्रीमद् भागवत के अंतर्गत राम कथा भी कहीं उन्होंने कहा कि इंद्र को एक बार घमंड हो गया और उन्होंने देखा कि गोकुलवासी गोवर्धन की पूजा कर रहे हैं इंद्र ने अपना क्रोध दिखाना शुरू किया और भयंकर बरसात कर सभी गोकुल वासियों को परेशान कर दिया और उनके अंदर भय प्राप्त कर दिया। कहा कि केवल पूजा इंद्र भगवान की होगी गोकुलवासी दौड़े दौड़े भगवान श्री कृष्ण के पास गए और उन्होंने एक उंगली से गोवर्धन पर्वत उठाकर सभी गोकुल वासियों को उसके नीचे आ जाने के लिए कहा और सभी उसके नीचे आ गए जिससे उनके प्राणों की रक्षा हुई। साथ ही इंद्र का भ्रमभी टूट गया डॉक्टर श्रीकांत द्विवेदी ने कहा कि जब किसी को अभिमान हो जाता है तो ईश्वर परमात्मा उसका अहंकार समाप्त करते हैं ।इस अवसर पर शिवकुमार गुप्ता निखिल नगर पालिका परिषद पुखरायॉ अध्यक्ष पति करूणा शंकर दिवाकर’ जगदीश गुप्ता, राधा कृष्ण दीक्षित सभी ने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button