लखनऊ

वीडिओ साहब पुलिस परीक्षा की डियूटी में व्यस्त, सचिव कमलेश शाह फर्जी हाजिरी एवं घटिया सामाम्री लगवाने में मस्त !

  • ग्राम पंचायत नरहरपुर में उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र के निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री का प्रयोग
  • मनमानी करने वाले सचिव कमलेश शाह के ऊपर नियन्त्रण कब

धीरेन्द्र प्रताप सिंह बस्ती ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क उत्तर प्रदेश लखनऊ

कप्तानगंज/बस्ती..जिले के ब्लाक कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरहरपुर में सचिव कमलेश शाह द्वारा उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केन्द्र में घटिया सामाग्री का प्रयोग करवा रहे है और फर्जी हाजिरी भी जारी है।
प्राप्त सामाचार के अनुसार – वीडिओ कप्तानगंज पुलिस परीक्षा में व्यस्त है । वही वीडिओ की अनुपस्थिती की लाभ उठाने में सचिव कमलेश शाह मस्त है। नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे सचिव साहब के ऊपर नियत्रण कब होगा।
ग्रमीणो की शिकायत पर सत्यता को परखने पहुंची मीडिया टीम तो पता चला कि उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केन्द्र पर मजदूर काम करते नही मिले हालिकि ऐसा नही है। कि मजदूर काम नही किये है। लेकिन प्रशन उठा कि जिस दिन मज़दूर काम नही कर रहे है। उस दिन भी हाजिरी लग रही है। जिसका विडियो जीपीएस कैमरे में कैद कर मीडिया ने प्रधान प्रति निधि से जानकरी लिया तो उन्होंने बताया कि आज काम नही हो रहा है। वही जब निर्माणाधीन कार्य में प्रयोग हो रहे पीले ईट की बात पूछे जाने पर प्रधान प्रति निधि ने बताया अभी हम केवल नीव भर कर पिलर खड़ा किये है। पीले ईट को हम उखड़वाकर दूसरा ईट लगवा देंगे । फिलहाल प्रधान प्रति निधि अपनी गलती मानी लेकिन मानमानी करने वाले सचिव कलेश शाह इस पर अमल करने के बाजये हिस्सा लेकर मामले को दबाने में लगे है। पूरा प्रकरण जानने के बाद अब विडिओ साहब जांच टीम भेजकर जांच करवाने की बात कही है।
जब सचिव अपनी मनमानी पर उतारू हो जाये तब देखना यह है कि मनमानी करने वाले कमलेश शाह जैसे सचिव के उपर विडिओ साहब का नियन्त्रण कितना रहेगा अपने आप मे आम जनमानसके लिए बड़ा सवाल बना है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button