उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन ने ए‌स‌डीएम‌ उतरौला को सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क बलरामपुर,लखनऊ उत्तर प्रदेश

उतरौला,बलरामपुर।भारतीय किसान क्रांति यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला को सौपा। भारतीय किसान क्रांति यूनियन के जिलाध्यक्ष खलील शाह के नेतृत्व में एक 12 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार को सौपा।ज्ञापन में स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट को लागू करना,किसान आंदोलन में शहीद हुये किसान परिवार को मुआवजा व एक व्यकित को नौकरी,पराली जलाने के कानून को तत्काल वापस लिया जाय।बिजली अधिनियम 2020 को वापस लिया जाय,लखीमपुरखीरी में शहीद किसानों एवम पत्रकारों के परिवार के सदस्यों नौकरी व मुआवजा दिया जाय।ई वी एम Able को बंद करके बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाने सहित अन्य मांगो को जनहित को देखते हुई शीघ्र पूरा किये जाने की मांग की।इस अवसर पर शकील शाह, सत्यराम यादव,वच्छराज वर्मा,राम बहादुर, रामसजन,बड़ेलाल पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button