श्रीमद भागवत कथा में हुआ रासलीला ओर रुक्मिणी विवाह की लीलाओं वर्णन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में वृंदावनधाम से पधारे कथाव्यास डॉक्टर मनमोहन गोस्वामी के द्वारा कथा के षष्ठम दिन शनिवार को दशम स्कंध की कथाओं में रासलीला,मथुरा गमन,कंस बध, रुक्मिणी विवाह का वर्णन किया गया।कथाव्यास डॉक्टर मनमोहन गोस्वामी ने बताया कि पुखरायां महाभारत कालीन तीर्थ है।इसका पौराणिक नाम पुष्करायण है।श्रीमद्भागवत में उल्लिखित यमुना तटीय कलापग्राम आज का कालपी है. पुष्करायण एक कमल बहुल झीलो का वन था।पुष्करायण में ही यक्ष और युधिष्ठिर का संवाद हुआ था।श्री कृष्ण भगवान का गोपियों के साथ रास विहार संपूर्ण ब्रह्माण्ड में एवं परमाणु परमाणु में चलने वाले निरन्तर परिभ्रमण का नाम है. इस कथा के माध्यम से भगवान कृष्ण ने शिक्षा दी है कि धर्म एक समष्टि मूलक आराधना है।व्यक्तिगत स्वार्थ की पूर्ति करने के बजाय हमें संपूर्ण समाज का कल्याण करना चाहिये। भगवान उसी को प्रेम करते हैं जो सबके कल्याण की कामना करता है।कंस देहाध्यास है. अपने शरीर के भरण पोषण मे लगे रहने वाला व्यक्ति ही कंस है।इस स्वार्थ मयी प्रवृत्ति को दूर करना ही कंस का वध है।अस्ति और प्राप्ति कंस की दो पत्नियां है जो जरासंध की पुत्रीयां हैं. जरासंध जिजीविषा तृष्णा है।मथुरा ही हमारा शरीर है।गोकुल इन्द्रियों का समूह है।वृन्दावन ही हमारा मन द्वारका पुरी हमारी आत्मा है. देह से आत्मा तक की यात्रा ही कृष्ण कथा है।इस अवसर पर अवध किशोर गोयल,कौशल किशोर गोयल,डॉक्टर जय गोयल,शिवशंकर अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष पूनम दिवाकर,पुरूषोत्तम दास अग्रवाल,अश्वनी गोयल,उमंग अग्रवाल,विनोद गोयल,अनिल बंसल,दीपक बंसल,सुमित गोयल,अमित गोयल,प्रसून गोयल,आशीष अग्रवाल,संतोष गोयल , मुरारी गोयल,गगन अग्रवाल , राकेश अग्रवाल , राहुल अग्रवाल, बाला सरन अग्रवाल , विजय अग्रवाल,रामजी गोयल,चैयरमैन प्रतिनिधि करुणा शंकर दिवाकर,अमित जैन,प्रशांत गोयल,मनु अग्रवाल,शुभम बंसल,पुलकित गोयल,प्रसून गोयल,प्रफुल्ल गोयल,मोहित गोयल,लीलावती गोयल,नीलम अग्रवाल,वैशाली अग्रवाल श्वेता अग्रवाल,रजनी गोयल , गुंजन गोयल , वर्षा गोयल , रुचि गोयल , संगीता अग्रवाल , सरिता अग्रवाल , अंकिता अग्रवाल , सरिता वर्मा , अपेक्षा अग्रवाल , राधा अग्रवाल , स्वेता अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।