कलेक्ट्री रोड का निर्माण ना होने से परेशान राहगीर

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम।
बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं। बजट के अभाव में मुख्यमंत्री द्वारा सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश भी बेअसर है। ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकांश सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां कई वर्षों से लोग जर्जर सड़क पर ही आवागमन कर रहे हैं। इसकी बानगी कंचौसी दिबियापुर कलेक्ट्री मार्ग है।सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है। क्षेत्र के छोटे शुक्ला, रिंकू राठौर, विनोद कुमार, राजाराम ,विजय कुमार आदि लोगों ने बताया कि करीब 15 वर्षो से 3 किलोमीटर मार्ग अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि 6 किलोमीटर दिबियापुर से सुखमपुर तक बीते कई वर्षो पूर्व निर्माण हो चुका है। जबकि 3 किलोमीटर कच्ची सड़क का निर्माण कार्य अभी तक नहीं करवाया गया है।इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग जर्जर होने के चलते अक्सर राहगीर दुर्घटना का शिकार हो जाते है, जबकि यह मार्ग दिबियापुर जाने का मुख्य मार्ग है।इस संबंध में कई बार क्षेत्रीय विधायक, सांसद व जिलाधिकारी समेत कई अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। किसी ने भी सड़क निर्माण कराने की जहमत नहीं उठाई है। लोग जर्जर सड़क पर आवागमन करने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में स्थित और भी दयनीय हो जाती है।बरसात के दिनों में तो इस मार्ग पर आवागमन ही पूरी तरह से ठप हो जाता है। ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए कई किलो मीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।