उत्तर प्रदेश

रंगदारी न देने से खफा दंबगों ने टैम्पो चालक को पीटा

गुस्साये चालकों ने बेला थानाध्यक्ष से की शिकायत

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
08 फरबरी 2024

#औरैया।

गुरुवार को बेला जाने वाले आटो चालको ने अपनी गाडियों का संचालन नहीं किया। आटो चालकों ने आरोप लगाया कि बेला थाना पुलिस की शह पर बेला चौराहा पर कुछ लोग दबंगई दिखाकर उनसे अवैध वसूली करते हैं।
इस सम्बध में सहायल थाना क्षेत्र के गॉव पुर्वा फकीरे निवासी शालू सिंह पुत्र झब्बूलाल ने गुरुवार को बेला थानाध्यक्ष से मिलकर शिकायती पत्र देकर बताया कि वह लोग दिबियापुर से बेला मार्ग पर आटो संचालित करते हैं। बुधवार शाम जब वह सवारी लेकर बेला गया था वापसी में जब बेला चौराहा पर सवारी बैठाने लगा तभी वहाँ पर पप्पू यादव एवं उसका भाई गुड्डू आया और बतौर एजेण्टी के पचास रुपये मॉगे। शालू ने रुपये देने से मना किया तो इन दो भाइयों के अलावा तीसरा अन्य भाई खद्दी भी मौके पर आ गया और मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने बताया कि पुलिस की शह पर तीनों भाई कई वर्षों से दबंगई पूर्वक आटो चालकों से वसूली करते हैं। बेला थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते समय पीड़ित के साथ करीब दर्जन भर आटो चालक मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button