लखनऊ

उत्तर प्रदेश के भविष्य के निर्माण का यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए है: सचिन शर्मा

संवाददाता मसर्रत अली
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क बदायूं

बदायूं । सहसवान के समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन शर्मा ने 2024-25 के बजट को उत्तर प्रदेश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया है। उनके अनुसार इस बजट में उत्तर प्रदेश की नींव को मजबूत करने की गारंटी है उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के चारों स्तंभों युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त बनाएगा। उन्होंने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी और उनकी टीम को बधाई दी।
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन शर्मा ने कहा कि बजट को युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब बताते हुए उन्होंने इसके दो प्रविधानों का विशेष उल्लेख किया, जो रिसर्च और इनोवेशन के लिए युवाओं को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मा० वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आज प्रस्तुत ₹7,36,437 करोड़ का बजट “सबका साथ-सबका विकास” को परिलक्षित करने वाला है। यह बजट प्रदेश में गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण, आर्थिक इंफ्रास्ट्रक्चर, युवाओं एवं किसानों को समर्पित है।
महिला एवं बाल विकास योजना के तहत निराश्रित महिला पेंशन योजना पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि ₹500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह की गई है।
हमारे पास Spiritual Tourism का बहुत बड़ा स्कोप है।

प्रदेश में श्री अयोध्या जी, काशी, मथुरा-वृंदावन, नैमिषारण्य, विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन, बरेली में नाथ कॉरिडोर है
बजट में अन्नदाता किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ व ‘राज्य कृषि विकास योजना’ प्रस्तावित की गई है
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विजन है कि उत्तर प्रदेश, देश की इकोनॉमी के ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करे…उत्तर प्रदेश का यह बजट उसका प्रतिनिधित्व करता है
उत्तर प्रदेश के अंदर 17 महत्वपूर्ण विभागों की अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर ‘ग्रीन टैगिंग’ का भी शुभारंभ हुआ है।

‘ग्रीन टैगिंग’ करने वाला उत्तर प्रदेश, देश का संभवत: पहला राज्य होगा जो इस दिशा में अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है
समाजसेवी वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन शर्मा ने कहा ‘ये बजट समाज के हर वर्ग के लिए है…
यह बजट, लोकमंगल का बजट है। जनकल्याण का संकल्प है।

‘उत्सव, उद्योग और उम्मीद…यही है नई यूपी की तस्वीर’

मैं वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी, अपर मुख्य सचिव वित्त और उनकी पूरी टीम को लोकमंगल के लिए समर्पित, संतुलित और समग्र विकास की अवधारणा पर आधारित बजट के लिए हृदय से बधाई देता हूं

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button