उत्तर प्रदेश

बाबूसिंह कुशवाहा का समर्थकों ने किया स्वागत ! Etawah


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

= जेएपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का भरथना से गुजरा काफिला,

भरथना,इटावा। भागेदारी संपर्क यात्रा पर निकले प्रदेश के पूर्व मंत्री और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूसिंह कुशवाहा ने यहाँ स्वागत सम्मान के दौरान समर्थकों से कहा है कि हमारे भारतीय संविधान ने लोकतंत्र की स्थापना की है जिसके तहत प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र अधिकार मिले हैं,लेकिन वर्तमान में देश व प्रदेश की जनता स्वतंत्रता के बजाय खुद को गुलाम जैसा और ठगा सा महसूस कर रही है।
कुछ अवसरवादी राजनैतिक दलों ने देश प्रदेश की जनता को कतपुटी बना डाला है,और बोट लेकर अवसरवादी की राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि “जिसकी जितनी संख्या भरी उसकी उतनी हिस्सेदार” संकल्प के साथ आज वे भागेदारी सम्पर्क यात्रा के तहत प्रदेश की जनता को जागरूक करने निकले हैं,और शहर कस्बा और गांव गली में पहुँच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
श्री कुशवाह ने बताया कि उनकी यह यात्रा लखनऊ से शुरू होकर विभिन्न जनपदों का भृमण कर शुक्रवार 2 फरवरी को इटावा पहुँचे और इसी दिन जनपद के शहर व कस्बा और गांव गांव पहुंचे हैं जिसमें जसवंतनगर, ऊसराहार,बसरेहर के ग्रामीण अंचल महलाई, भिड़रूआ,टिमरुआ,कर्री मोड,कछपुरा,बदकन शाहपुर,रमपूरा,नगला चन्द,समथर,पुंजा,किल्ली,बसरेहर,उदयपुरा,दतावली,कोकपुरा हाइवे पुल, विजय नगर चौराहा आदि स्थानों सामिल हैं।
आज शनिवार 3 फरवरी को उनकी भागीदारी सम्पर्क यात्रा इटावा से सुबह महेवा,बकेवर,और फिर भरथना पहुँची जहाँ पार्टी समर्थकों ने उनका स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि यह यात्रा शनिवार को कुदरकोट होते हुए औरैया जनपद में प्रवेश कर जाएगी। उनकी इस भागीदारी सम्पर्क यात्रा में प्रमुख रूप से उनकी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम लखन पासी,राष्ट्रीय सचिव सुषमा मौर्य,प्रदेश अध्यक्ष चन्दसेन पाल, प्रदेश महासचिव रानी सिंह के अलावा भारतीय वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम करन कश्यप मौजूद हैं। जिनका भरथना के एसकेआरपी पब्लिक स्कूल के संचालक राम शंकर कुशवाह के नेतत्व में सत्येन्द्र,हरिशंकर,मुकुट विहारी,महेन्द्र सिंह,राम प्रकाश,अमित,सौनू शाक्य,सत्यभान,जितेंद्र कुमार आदि समर्थकों ने पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत सम्मान किया है।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button