लखनऊ

दम घुटने से तीन युवाओं की मौत,मचा कोहराम !Gonda

प्रदीप कुमार वर्मा, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क गोंडा,लखनऊ उत्तर प्रदेश

करनैलगंज/गोण्डा – स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बे के तीन युवाओं की मौत से कोहराम मच गया । मामला भैरवनाथ पूरवा से जुड़ा है ,बताया जा रहा है कि यहां के तीन लड़के मुम्बई में काम करते थे जहां उनकी मौत हो गई, मौत का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है।‌ पुलिस का मानना है कि गैस रिसाव के चलते तीनों युवकों की दम घुटने से मौत हुई है। युवकों की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा है। परिवार के लोग शव लेने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रशीद, सईद व आजम मुंबई के वसई में रोजी रोटी हेतु काम करते थे, तीनो लोग वसई पश्चिम स्थित मानिकनगर नगर इलाके के नौपाड़ा मोहल्ले में स्थित कमरे में रहते थे। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद तीनों लोग सो गये थे। जब दूसरे दिन कमरे से गैस की गंध आने लगी और अंदर से कोई हरकत नहीं दिखी तो की तो पुलिस को बुलाया गया, पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़वा कर तीनों के शवों को बाहर निकालवाया। इधर मोहल्ले के तीन युवाओं की मौत की खबर से कोहराम मच गया।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button