उत्तर प्रदेश
परिवार परामर्श केंद्र में 03 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण

रिपोर्ट आशीष कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क बलरामपुर लखनऊ उत्तर प्रदेश
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार* के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव* के पर्यवेक्षण में *पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 03 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, देवतादीन दूबे, तनवीर जहां, वंदना मिश्रा, महिला थाना प्रभारी विनीता चतुर्वेदी, महिला कां0 ज्योती का सराहनीय योगदान रहा।
*विवरण पत्रावली*
1. नीतू यादव बनाम पिन्टू यादव निवासी थाना को0 उतरौला बलरामपुर।
2. दशरथ सिंह बनाम अमित सिंह निवासी थाना को0 देहात बलरामपुर।
3. वाहिद अहमद बनाम मेराज निवासी थाना रेहरा बाजार बलरामपुर।