लखनऊ
ठेकेदार के खाऊ कमाऊ रवाइए के कारण पीला ईट से कराया जा नाली का निर्माण,जिम्मेदार बेखबर ! Hardoi

विपिन राय, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
संडीला,हरदोई ।
प्रदेश सरकार जहां अपनी योजनाओ को गांव से लेकर शहर तक जमीनी स्तर तक अच्छे कार्यों का बखान करने में लगी है,तो वही गांव कस्बों के ठेकेदार उनकी कार्य योजनाओं पर पानी फेर रहे है।
बताते चले संडीला तहसील की ग्राम पंचायत पवाया में नाला का कार्य बशीर की दुकान से लेकर पंजाब नेशनल बैक के पास के दुकान तक कार्य चल रहा है,
वही ठेकेदार अपनी खाऊं कमाऊ रवैए के चलते धांधली करने में लगा है, मानौ जैसे नाली निर्माण कार्य में मानक के विपरित कार्य होने की सुबगुहाट सम्बन्धित अधिकारीयों को है ही नही, बल्कि जिम्मेदारों की मौन के कारण लापरवाहियां भी बरती जा रही है ।