वेटलैंड दिवस पर बन चेतना पार्क औनहां पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह

दीप प्रज्ज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 फरवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, प्रत्येक वर्ष 02 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है उसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक कुमार सिंह ने बन चेतना पार्क औनहां पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया | वेटलैंड का मतलब आर्द भूमि की मिट्टी किसी नदी ,झील या तालाब के किनारे का वह हिस्सा है जहां बहुत ज्यादा मात्रा में नमी पाई जाती है जो कई मायनो में बहुत ही फायदेमंद होती है इसे प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को वर्ल्ड वेटलैंड डे के रूप में मनाए जाने का उद्देश्य उन आर्द क्षेत्र से है जो विलुप्त होने की कगार पर हैं, उक्त बातें तहसील मैथा के अन्तर्गत स्थित इंदिरा गांधी वन चेतना पार्क औनहां में पहुंचे डीएम आलोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहीं, अलग-अलग विद्यालयों से आए बच्चों ने सुंदर चित्रों की प्रदर्शनी, डांस, नाटक मेगा स्पोर्ट के माध्यम से सभी का दिल जीता, जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने वन चेतना पार्क के समीप मंघई झील का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए | कार्यस्थल पर पहुँच कर सर्वप्रथम जिला अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बहुचर्चित मघई झील का घूम-घूम कर भौतिक निरीक्षण किया उसके बाद हो रहे वेटलैंड दिवस के कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि पर्यावरण के साथ कोई खिलवाड़ ना करें अधिक से अधिक वृक्षों को लगाए जल का संरक्षण करें अनावश्यक जल को बर्बाद न करें ,वेटलैंड की उपयोगिता को समझाते हुए उन्होंने कहा कि भूमि की मिट्टी किसी झील नदी तालाब के किनारे का वह हिस्सा है जहां बहुत ज्यादा मात्रा में नमी पाई जाती है जो काफी फायदेमंद होती है इसका उद्देश्य उन आर्द क्षेत्र से है जो विलुप्त होने की कगार पर है इसकी सुरक्षा के प्रति हमें गम्भीर होने की आवश्यकता है ,वही जिला बन अधिकारी ए.के. द्विवेदी ने बताया कि वेटलैंड दिवस आर्द भूमि के संरक्षण और वहाली को बढ़ावा देने का संदेश देता है जो जीव विविधता और जलवायु विनयमन के लिए महत्वपूर्ण है | आर्द भूमि विभिन्न प्रकार की प्रजातियों का घर है और जल शुद्धिकरण तथा बाढ़ नियंत्रण जैसी आवश्यक स्थिति की सेवाएं प्रदान करती है ,यह दिवस आर्द भूमियों को प्रभावित करने वाले आवास हानि, प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसे खतरों से निपटने की आवश्यकता पर जोर देता है |नदियों, झीलों, तालाबों आदि की खराब स्थिति को देखते हुए 2 फरवरी 1971 में ईरान के रामसर में वेटलैंड कन्वेंशन को अपनाया गया था इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में विश्व वेट लैंड दिवस के रूप में मनाया जाता है,अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके परिणाम बड़े ही घातक होंगे | आज के कार्यक्रम में के .के. डी.एम.पब्लिक स्कूल रसूलाबाद एवं साईं किड्स विद्यालय बड़ा गांव से आए नौनिहाल बच्चों ने डांस, नुक्कड़ नाटक, चित्रों की प्रदर्शनी से सभी का मन अपनी ओर खींचा और सभी को आनंदित किया , इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मैंथा जितेंद्र कटियार ,ग्राम विकास अधिकारी संतोष पाल, प्रमिला अग्निहोत्री कानूनगो नंदकिशोर, लेखपाल सर्वेश पाल सहित वन विभाग के अनेक लोग उपस्थित रहे |