Uncategorizedलखनऊ

जिम्मेदारों की कुर्सी के नीचे “नरक” बनी नगर पंचायत महराजगंज

विजय सिंह, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश

:- भाजपा सरकार अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटाती,तो फिर कैसे बेचारी नगर पंचायत की किस्मत फूट गई

:- अफसरों के कागजों पर दौड लगाकर सीमित रह गया बेचारा विकाश कार्य,


रायबरेली।
योगी सरकार में विकाश कार्यों के लिये व सरकारी योजनायें के मद्देनजर जनता तक सरकारी धन का पैसा पानी की तरह खूब बहाया जा रहा है लेकिन जनपद के नगर पंचायत महराजगंज में नगर पंचायत के वार्डों में परिस्थियां ठीक विपरीत देखने को मिल रही हैं । यहां तक कि नगर पंचायत में खर्च हुये सरकारी बजट के खेलों में विकास भी अब चीख चीखकर अपनी दुर्दशा के हालतों को बयां करता हुआ नजर आ रहा है।
नगर पंचायत के अधिकांश वार्डों में गंदे जल भराव की समस्या बनी हुई है। जहां गंदे पानी के निकास की नगर पंचायत अधिकारियों द्वारा कोई भी समुचित व्यवस्था नही कराई गई।
मालूम हो कि नगर पंचायत वार्ड नं 5 वार्षिक नगर के गलियों में जहां पर नाली तथा खड़ंजा दोनों का बहुत ही बुरा हाल है। जिसमें आने जाने वाले लोगों को गंदे व बदबूदार पानी से होकर निकलने पर मजबूर हैं।
जोकि बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता । यहां वार्ड के निवासी आए दिन गिरकर चोटिल हो जाते है,
आरोप है कि रास्ता की शिकायत भी अधिकारियों से मौखिक व अन्य माध्यमो के जरिये कई बार की गई लेकिन सब हवा हवाई ही जाता रहा।
जहां पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार स्वच्छ सफाई अभियान चलाने में एडी से चोटीतक की ताकत लगाए हुए सड़क, खड़ंजा,के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन नगर पंचायत में बजट नहीं पहुंच पा रहा, जहां यह घटना कोई एक वार्ड की नहीं है, इस तरह के बहुत सारी समस्यायें नगर पंचायत महराजगंज में लगभग हर वार्ड में आम तर पर आसानी से देखने को मिल जायेगी, वार्ड वासियों कहना कि किसी भी समस्या का निस्तारण नहीं करवाया जाता है, नाम न छापने के शर्त पर नगर पंचायत के कुछ लोगों का कहना कि भ्रष्टाचार का खेल सीखना है तो हमारे नगर पंचायत अध्यक्ष से सीखिए ! जहां पर भाजपा सरकार अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटाती है, तो क्या नगर पंचायत की किस्मत फूट गई है यह तो बहुत दुखद बात है। जिस तरह हम लोग गंदगी में जी रहे हैं इसी तरह हमारा भी मौका आएगा तो हम लोग आने वाले चुनाव में मुंह देखकर पहचानेंगे!
इस बावत जब न्यूज नेठवर्क टीम द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू के सम्पर्क सूत्र नं पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया उन्होने फोन उठाना मुनासिब ही नहीं समझा, वही नगर पंचायत अधिषाशी अधिकारी का नं पहुच से बाहर ही बताता रहा।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button