विजयीपुर विकाश खंड के विद्यालय की फर्श से उड़ रही धूल, कागज –कागज वर्षों से खेल रहे जिम्मेदार!fatehpur

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
फतेहपुर |विजयीपुर विकासखंड शिक्षा क्षेत्र के यमुना तटवर्ती गांवों मे बने अधिकतर विद्यालयों की बहुत ही दयनीय स्थित है। अधिकतर विद्यालय भवन खंडहर खस्ताहाल बन चुके है। खस्ताहाल खंडहर विद्यालयों में नौनिहाल बच्चों को क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों में शिक्षा ग्रहण करना किसी भी अनहोनी से नहीं आंका जा सकता। मीडिया पड़ताल के कवरेज दौरान शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत यमुना तटवर्ती पिछड़े गांव बने उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरुवल के प्रधानाचार्य श्री राजकरन विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय की बरसों से खंडहर जैसे फर्सें हो गई है, विद्यालय की फसों से मिट्टी धूल उड़ रही हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में अवस्थाएं हो रही हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई है लेकिन हर बार कागजी कार्यवाही कर आश्वासन देते हैं।
मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि जानकारी नोट कर ली गई है। सहायक विकास अधिकारी विजयीपुर (पंचायत) को पत्र के माध्यम से अवगत करा कार्य योजना बनाकर अति शीघ्र कायाकल्प करवाया जाएगा||