लखनऊ

नगर पंचायत महराजगंज में कागजो पर हो रहे लाखों खर्च, जिम्मेदार विकास के नाम का पीट रहे सिर्फ ढिढोरा । Raibarely

विजय सिंह
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश ।
महराजगंज,रायबरेली। जहां मुख्यमंत्री योगी सरकार विकास के नाम पर पानी की तरह पैसा बहा रही है तथा योजनाओं के बारे में भारत संकल्प यात्रा के जरिए सभी गरीबों तक पहुंचने का काम कर रही है वहीं अगर हम बात करें नगर पंचायत महराजगंज की तो नालियों में भरा,गंदा पानी तथा नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही है ,वार्ड नंबर 8 पैगंबर नगर का मामला देख लीजिए जहां पर नाली सफाई के नाम पर खाना पूर्ति हो रही, अगर किसी तरह साल 6 महीने में सफाई हो भी जाती है तो एक महीने तक नाली का गंदा कचरा नहीं फेंका जाता जिससे बीमारी फैलने की भी शंका हो सकती है हद तो तब हुआ जब स्कूली बच्चे कचरे के ऊपर से आते जाते रहते हैं ,लेकिन भाजपा नेता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रभात साहू विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटते रहते हैं, वहां की जनता का कहना है की विकास इन्हीं
नालिया के द्वारा गंदे,पानी के साथ,पता नहीं कहां चला जाता है। भाजपा सरकार अपने बड़े-बड़े दावे एवं बड़ी-बड़ी होल्डिंग,लगाकर सांसदी के चुनाव का इंतजार कर रही है लेकिन उनके मेहनत पर पानी किस तरह फेरा,जा रहा है यह देखने वाली बात है जमीनी हकीकत अगर खोजी जाए तो नगर पंचायत महराजगंज में भाजपा सरकार के सारे विकास की पोल,खोखली नजर आ रही हैं चुनाव बिल्कुल नजदीक आ गया है देखना या है कि इस तरह के कारनामे से जनता क्या फैसला करती है या तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button