उत्तर प्रदेशलखनऊ

शिहुरा गांव में होली के रंग में भंग, चले लाठी डंडे व धारदार हथियार

ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज़ नेटवर्क डिजिटल मीडिया संवाददाता प्रभाकर अवस्थी

कई लोहुलुहान तो कुछ मरणासन्न, अस्पताल में भर्ती

जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया जानलेवा हमला

बिल्हौरः जनपद कानपुरनगर के कोतवाली बिल्हौर अंतर्गत गडरियनपुरवा शिहुरा दाराशिकोह गांव का मामला जहां पीड़ित पक्ष ने सुनाई आपबीती। पुलिस की कार्यवाही से पीड़ित पक्ष में थोड़ा सा संतोष तो वहीं सुनिश्चित धाराओं में मुकदमा न दर्ज होने से पीड़ितों के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीणों में भी असंतोष व्याप्त। पीड़ित पक्ष के साथ साथ ग्रामीणों ने भी रखी अपनी बात। साथ ही सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की मांग की। अधेड़ व बुजुर्ग महिला व पुरुषों पर जानलेवा हमले से गांव के लोगों में आक्रोश। उक्त घटना के सम्बंध में सर्वेश पुत्र सुखलाल आदि कई पीड़ितों ने दी जानकारी। पीड़ित पक्ष में एक बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए यह कहना उचित होगा कि यदि दोनों पक्षों की गहन जांचकर उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी तो हालात बिगड़ सकते हैं। पीड़ित पक्ष ने की न्याय दिलाने की मांग।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button