उत्तर प्रदेश

बहराईच जनपद का बिजली विभाग अपनी हरकतों से नहीं आ रहा वाज ।

:- अफसरों की मिली भगत के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को उठानी पड रही विशेष परेशानी !

ग्लोबल टाईम्स
न्यूज नेटवर्क
GT7 – 0179
रंजीत सिंह ठाकुर

बहराइच ।
जनपद के आपको बताते चलें कि जनपद बहराइच में नेवादा पावर हाउस यहां डबल सप्लाई होने के बावजूद सिंगल सप्लाई पर बिजली प्रोवाइड की जा रही है जिसके कारण आए दिन बिजली समस्या बनी रहती है दूसरी सप्लाई कुछ पोलो के वजह से हमेशा बाधित रहती है जिसका किसी को संज्ञान लेने की आवश्यकता नहीं है जबकि ऊपर से आदेश है की हर पावर हाउस पर डबल सप्लाई होनी चाहिए उसके बावजूद भी अफसर अपना मुंह मोड़ रहे हैं जिससे आए दिन पब्लिक को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह डुअल सप्लाई चालू हो जाए तो इस समय से निजात मिल सकती है फिर भी अफसर का यही कहना है उसे पर काम करने के लिए अग्रसर है फिर भी काफी दिनों से ड्यूल सप्लाई के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए बिजली वसूली फुल लाइट सप्लाई गुल यह चौपाई सटीक बैठती है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button