उत्तर प्रदेश

मकर संक्रांति पर जगह-जगह हुआ खिचड़ी भोज

जीटी-7, नारायण किशोर पोरवाल सिटी रिपोर्टर औरैया।
14 जनवरी 2024

#औरैया।

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रार्थना नर्सिंग होम के सामने गोगा सेवा ट्रस्ट एवं समाजसेवियों द्वारा जगह जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। समाजसेवियों द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ो लोगों को खिचड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर नीरज पोरवाल, विनय पोरवाल, विनोद यादव, संजीव सक्सेना, सूर्यांश लोहिया, उमेश विश्नोई पवन,विगुल, अजीत, सर्वेश पोरवाल, अतुल, लोग मौजूद थे। दिबियापुर रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में मकर संक्रांति पर प्रातः यज्ञ किया गया यज्ञ के बाद खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर सर्वेश आर्य, डॉक्टर विभा आर्य, डॉक्टर अवनीश दुबे, हरिशंकर, योगेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार दुबे, राजेश पोरवाल, वेद राठौर, अनीता राठौर, आशाराम आदि लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button