उत्तर प्रदेशलखनऊ

मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने हेतु सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि करें सहयोग: मंडलायुक्त

निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में जनपद का जेण्डर अनुपात बढ़ाने तथा 18 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने हेतु सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि करें सहयोग: मंडलायुक्त

सभी राजनैतिक दल समस्या हेतु डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर 1950 व 297056 में करें संपर्क: मंडलायुक्त

जनपद के वोटर लिस्ट में से जिनकी मृत्यु हो गई हो, जिनका नाम डबल हो या फिर ऐसे लोग जो यहां रहते ही ना हों सभी का नाम वोटर लिस्ट से निकलवाने तथा अधिक से अधिक नये और जिनका नाम कट गया हो उनको जुड़वाने पर दे विशेष ध्यान : मंडलायुक्त

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
18 नवंबर 2023

मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट की गयी। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि जनपद में पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ चल रही है, छोटी मोटी समस्याएं जैसे ही संज्ञान में आ रही हैं वैसे ही उसका निराकरण संबंधित के द्वारा कराया जा रहा है।
आयुक्त महोदय ने इस बात पर विशेष बल दिया कि बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों को चिन्हित करें तथा दिव्यांग मतदाताओं का नवीनीकरण भी सुनिश्चित किया जाए, कोई भी बीएलओ आदि इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करता हुआ पाया गया तो उसे दंड देकर हटाया जाए। सभी उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करे, जहां-जहां विवादस्पद स्थितियां हैं वहां पर गंभीरता से निस्तारण करे, साथ ही उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अगली बार हर एक तहसील में जाकर निर्वाचन संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया जाएगा, इस कार्य में कोई भी अधिकारी लापरवाही ना बरते।
बैठक में मंडलायुक्त द्वारा उपस्थित सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों को पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। उपस्थित सभी जनप्रनिधियों को अवगत कराया गया कि दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक जनसामान्य से दावे/आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। इस दौरान 4, 5, 25 व 26 नवम्बर तथा 02 व 03 दिसम्बर को विशेष अभियान की तिथियॉं आयोग द्वारा नियत की गयी हैं। इन तिथियों में बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेगें। उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुये मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिहीन बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
बैठक में निर्वाचक नामावली में पंजीकृत मतदाताओं के सम्बन्ध में जनपद का जेण्डर अनुपात बढ़ाने तथा 18 वर्ष की आयु वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण बढ़ाने पर बल देते हुये सभी राजनैतिक दलों से सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। सभी दलों से अपील की गयी कि वे जनसामान्य को जागरूक करें कि वे अपना आलेख्य निर्वाचक नामावली में अवश्य देख लें। इसके लिए वे मतदेय स्थलों तथा वेबसाईट www.ceouttarpradesh.nic.in व https://electoralsearch.in पर बटन क्लिक करके तथा मतदाता https://voters.eci.gov.in से ऐप्लिकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपना नाम देख सकते हैं।
मंडलायुक्त ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियो को बीएलओ तथा मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराते हुये उनसे बीएलओ के सहयोग हेतु बीएलए नियुक्त करने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा शीघ्र बीएलए की तैनाती कर सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु भी कहा।
उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर 1950 व 297056 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी समस्या के निदान हेतु इस पर संपर्क किया जा सकता है।
बैठक में प्रत्येक राजनीतिक दलों से मतदान से संबंधित आने वाली शिकायतों से अवगत होते हुये उनको अपना सुझाव देने को कहा जिस पर सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव मंडलायुक्त समक्ष प्रस्तुत किए।
मंडलायुक्त ने जनपद के वोटर लिस्ट में से जिनकी मृत्यु हो गई हो, जिनका नाम डबल हो या फिर ऐसे लोग जो यहां रहते ही ना हों सभी का नाम वोटर लिस्ट से निकलवाने तथा अधिक से अधिक नये और जिनका नाम कट गया हो उनको जुड़वाने पर विशेष ध्यान देने हेतु जिलाधिकारी से कहा गया।
बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा एवं मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का समय से शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके पश्चात मंडलायुक्त द्वारा आइजीआरएस, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, लंबित वदो आदि की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में राजनीतिक दलों में से सौरभ मिश्रा, महेंद्र कटियार, अरूण कुमार, सतीश, शमीम कुरैशी आदि सहित अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर आयुक्त कानपुर पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित रठौर, पीडी, उपयुक्त मनरेगा जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button