हस कर आजमा रहे थे लोग मुझको”
पागल बना रहे थे लोग मुझको “

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना- सद्भावना साहित्य परिषद भरथना के तत्वाधान् में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आये कवियों ने अपनी कविताओं से स्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कस्वा के मुहल्ला सरोजनी रोड़ स्थित जय वाटिका गेस्ट हाउस में सद्भावना साहित्य परिषद भरथना के तत्वाधान् में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने किया।

कवि सम्मेलन में
हस कर आजमा रहे थे लोग मुझको”
पागल बना रहे थे लोग मुझको “
जो सामिल थे मेरी तबाही में”
वही तो अपना बता रहे थे लोग मुझको”
(डॉक्टर अंजना कुमार कानपुर)
सफर के मारे है नींद के सताए है”
गमो की गोद मे रहकर मुस्कुराए है”
कोई हमदर्द चुभन को जरूर समझेगा”
बस इसी आस में हम इतनी दूर आये है”
(कवि संजीव कुलश्रेष्ठ (कानपुर)
इसके साथ ही रामबाबू सिकरवार धौलपुर, संजीव कुलश्रेष्ठ कानपुर, नीरज पांडे रायबरेली, सत्येंद्र निर्झर एटा, डॉक्टर एस के शाक्य कानपुर , डॉक्टर अंजना कुमार कानपुर,डॉक्टर मंजू मृदुल बकेवर,राजेश गुप्ता सहित अन्य कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता देवकीनंदन अग्रवाल ने की। इससे पूर्व संरक्षक रामशंकर वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल राठौर,रघुराज सिंह कुशवाह, अरविंद पोरवाल ,सयोजक कवि महेश मंगल,संस्थापक राजेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष विनय कुमार पोरवाल, सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव ने आये हुए मुख्यअतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इटावा,विशिष्ट अतिथि श्रीकांत पाठक सदस्य प्रेदश कार्यसमिति भाजपा व कवियों को शॉल व फूल माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस खास मौके पर राजेन्द्र कुमार दीक्षित सर्राफ, राजेश कुमार तोमर,हाकिम सिंह यादव एडवोकेट, महेंद्र सिंह चौहान, सर्वेश पोरवाल इटावा, प्रदीप पोरवाल रज्जन, राजेश वर्मा,भानु प्रताप वर्मा, संतोष वर्मा, अतुल कौशल,शिव कुमार सक्सेना,दीप सिंह शाक्य,पंकज पोरवाल, संतोष वर्मा,दविंदर सिंह सेठी,रामलखन शाक्य शिक्षक, नीरज कुमार यादव,विपिन बिहारी दुवे कक्का,पंकज तिवारी,करुणा शकंर दुवे सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।